Hindu Temple In Dubai Opened: भारतीय हिंदुओं के दशक पुराने सपने पूरे हुए हैं. संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर के जबेल अली इलाके में हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया और इसे रामनवमी के मौके पर लोगों के लिए खोल दिया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री शेख नह्यान बिन मुबारक अल नह्यान ने इस मंदिर का उद्घाटन करते हुए लोगों को सौंपा और कहा कि यह संयुक्त अरब अमीरात के सर्व धर्म सम्मान के भाव का प्रतीक है.
हिंदुओं को भी मिलता है उतना ही सम्मान.
संयुक्त अरब अमीरात भले ही एक मुस्लिम देश हो लेकिन यह हमेशा से सर्व धर्म सम्मान की भावना का ख्याल रखता है और हिंदुओं के पर्व त्योहारों को भी उसी तरीके से सम्मान दिया जाता है जैसे अन्य धर्म या मुस्लिम धर्म के पर्व को संयुक्त अरब अमीरात में मिलता है.
दिवाली पर संयुक्त अरब अमीरात के कई इलाकों में बहुत ही स्पेशल तरीके से आयोजन किए जाते हैं और इस पूरे आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद दुबई पुलिस लेती है. वही होली के मौके पर भी कई जगह होली मनाने वाले जश्न का इवेंट किया जाता है और सर्वधर्म सम्मान के भावनाओं को साथ में रखते हुए कई समुदाय के लोग होली मनाते हैं.
यह मंदिर हालांकि 1 सितंबर 2022 खोला गया था लेकिन इसे हर तरीके से पूर्ण नहीं किया गया था जिसे अब पूर्ण करके रामनवमी की मौके पर पूरे मंदिर को समर्पित कर दिया गया है.
प्रवेश के लिए लेना पड़ेगा परमिशन.
इस मंदिर में प्रवेश के लिए एक क्यूआर कोड लगाया गया है जिससे की भीड़ को सही तरीके से रेगुलेट किया जा सके और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे.