HMD ने भारत मे पहला ब्रांडेड फोन किया गया लॉन्च
HMD ने भारत में अपना पहला ब्रांडेड फोन लॉन्च कर दिया है। इनमें HMD 105 और HMD 110 शामिल हैं जिनके डिजाइन एक जैसे हैं। यह 2G handsets हैं जिनमे 1,000mAh battery दी गई है। साथ ही यह फोन 9 इनपुट भाषा और डिस्पले के लिए 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।
इनके फीचर्स की बात करें तो automatic call recording, MP3 player, FM radio, फोन टॉकर दिया गया है। आइए भारत में इनकी कीमतों के बारे में जानते हैं। इन्हें आसानी से retail stores, e-commerce websites और HMD.com से खरीद सकते हैं। यानी कि इसे घर बैठे ऑनलाईन भी खरीद सकते हैं।
क्या है इन फोन की कीमत?
इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारत में HMD 105 की कीमत ₹999 है और यह black, purple और blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। साथ ही HMD 110 की कीमत ₹1,199 है, ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इन स्मार्ट फोन पर एक साल की वारंटी दी जा रही है।