होम लोन के लिए यह रहेगा बेस्ट
State Bank of India’s (SBI) अपने ग्राहकों के लिए होने लोन पर ऑफर दे रहा है। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह काफी सही है क्योंकि अभी फिलहाल एसबीआई होम लोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। होम लोन पर festive ऑफर October 4 को शुरू हुआ था और January 31, 2023 को समाप्त होने वाला है।
15 से 30 बेसिस पॉइंट का कन्सेशन दे रहा है बैंक
इस डिस्काउंट ऑफर के तहत बैंक ग्राहक को होम लोन पर 15 से 30 बेसिस पॉइंट का कन्सेशन दे रहा है। बैंक ने रेगुलर होम लोन और टॉप-अप लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। यह ध्यान रहे कि, एसबीआई की गृह ऋण दरें उनके सीआईबीआईएल स्कोर के आधार पर सभी के लिए में भिन्न होती हैं। आपका क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, होम लोन पर ब्याज दरें उतनी ही कम होंगी। होम लोन पर 8.75% की सामान्य दर से 8.55% की ब्याज दर के साथ 700 से 749 के बीच CIBIL स्कोर पर 20 आधार अंकों की रियायत प्रदान की जाती है।
इतना मिल रहा है फायदा
उन ग्राहकों के लिए होम लोन में ब्याज पर कोई बदलाव नहीं है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से नीचे है। 650 – 699 के बीच CIBIL स्कोर पर दर 8.85%, 550 – 649 क्रेडिट स्कोर पर 9.05% औरएनटीसी/नो सिबिल/-1 पर 8.75% पर बनी हुई है।
एसबीआई ने कहा है कि रियायती दरों में महिला उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत और विशेषाधिकार, Shaurya और Apon Ghar के लिए वेतन खाता धारकों के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत शामिल है। साथ ही, एलटीवी >80% और <=90% के लिए 30 लाख तक के ऋण के लिए 10 बीपीएस का प्रीमियम अब तक चार्ज किया जाता रहेगा।
एसबीआई 700 से 800 से अधिक के क्रेडिट स्कोर पर 15 आधार अंकों की रियायत दे रहा है। क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक या बराबर होने पर, एसबीआई की दर सामान्य 8.95% से 8.80% है, जबकि दर 750 – 799 स्कोर पर 9.05% से 8.90% और 700 -749 स्कोर पर 9.15% से 9% है। 650 – 699 के सिबिल स्कोर पर 9.25%, 550 – 649 के स्कोर पर 9.55% और NTC/NO CIBIL/-1 के स्कोर पर 9.15% पर दरों की सुविधा दी जा रही है।
कुछ निश्चित क्रेडिट स्कोर पर संपत्ति के एवज में होम लोन पर बैंक की रियायत सबसे अधिक 30 आधार अंक है। 800 से अधिक या उसके बराबर के क्रेडिट स्कोर वाले उधारकर्ता 10% दर से की दर से ब्याज दर का भुगतान करेंगेजो कि normal 10.30% rate है। 750-799 के बीच स्कोर पर 10.10% का भुगतान करेंगे जबकि समान्य दर 10.40% है। 700-749 वाले 10.20% का भुगतान करेंगे जबकि नॉर्मल रेट 10.50% है। बैंक 650-699 के बीच के स्कोर पर 10.60% की दर, 550-649 के स्कोर पर 10.70% की दर और NTC/NO CIBIL/-1 पर 10.505 की दर से शुल्क लगाना जारी रखता है।