Honda ने अपने Activa के अगले Version 7G को कन्फर्म कर दिया हैं. इस क्रम में Honda के द्वारा Electric Scotty के चर्चाओं पर भी लगाम लग गया हैं. कई लोग 7G संस्करण को लेकर भ्रामक हैडलाइन दे रहे हैं.

 

जानिए Honda Activa 7G के बारे में.

यह गाड़ी भी पेट्रोल इंजन पर आधारित होगी और साथ ही साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य कुछ फीचर दिए जाएंगे. गाड़ी में माइलेज को लेकर और सुधार किया गया है. आने वाले गाड़ी की माइलेज लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक जा सकती है वहीं इसका इंजन 110cc का होगा. शोरूम क़ीमत इसकी 79 हज़ार से शुरू होगी.

पुराने वाले Activa पर चल रहा हैं offer.

पुराने गाड़ियों को स्टॉक से हटाने की जरूरत पड़ेगी ताकि नए गाड़ियों की बिक्री निर्बाध रूप से चल सके. इसके लिए कंपनी ने ऑफर जारी किया है.

SBI, Federal  समेत कुछ और अन्य बैंकों के कार्ड पर 5% कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है वही गाड़ी की शोरूम कीमत 77 हज़ार कर दी गई है. लोगों को और सहूलियत प्रदान करने के लिए 100% ऑन रोड फाइनेंस किया जा रहा है. साथ ही साथ कुछ शोरूम पर कुछ एक्सेसरीज भी कम कीमत पर ऑफर किए जा रहे हैं.

 

Honda Activa Electric Scotty पर ज़रूरी जानकारीHonda Activa 7G की सही जानकारी रखे साथ. Electric Scotty के नाम पर नहीं आने वाला हैं मार्केट में कुछ भी

 

आज का मुख्य खबर जानिए: मारुति ला रही हैं 35 KM प्रति लीटर माईलेज वाला Maruti Innova. Dzire और Swift.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.