Honda City and Amaze: हौंडा कार इंडिया का कहना है कि, वह अगले महीने में अपनी सेडान कार होंडा City और होंडा Amaze का प्राइस 1% तक बढ़ने वाला हैं और यह प्राइस जून में बढ़ाए जाएंगे और कंपनी का कहना है कि, वह प्राइस इसलिए बढ़ा रहे हैं, कि बड़े हुए लागत के दबाव के प्रभाव को दूर किया जा सके, इंडियन कार मार्केट में अभी होंडा City के बेस वेरिएंट की प्राइस 11.49 लाख (ex-showroom) से शुरू होती है और होंडा Amaze के बेस वेरिएंट की प्राइस 6.99 लाख (ex-showroom) से शुरू होती है।
Honda City and Amaze Key Specs
1. Honda City
हौंडा कंपनी की होंडा City सेडान गाड़ी में आपको कंपनी की तरफ से 1498cc का इंजन मिलता है 119.35 bhp की पावर मिलती है मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है और इस गाड़ी में आपको 17 से लेकर 18 के kmpl तक की माइलेज मिलती है और यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाती है और इस गाड़ी का बूट स्पेस 506 लीटर का है और इस गाड़ी में मई के महीने में ₹15,000 तक का ऑफर मिल रहा है।
Hyundai Exter की लॉन्च डेट आई सामने, TATA Punch का खेल खत्म करने आ रही है यह गाड़ी
2. Honda Amaze
होंडा Amaze गाड़ी में आपको कंपनी की तरफ से 1199cc का इंजन मिलता है 88.5 bhp की पावर मिलती है मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है और इस गाड़ी में आपको 18 kmpl तक की माइलेज मिलती है और यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाती है और इस गाड़ी का बूट स्पेस 420 लीटर का है और होंडा Amaze गाड़ी में मई के महीने में ₹17,000 तक का ऑफर मिल रहा है।