देश में जहां एक तरफ नए नियम के तहत ₹2000 के नोट बंद कर दिए गए हैं वही अब देशभर के लिए ₹75 का नया सिक्का लांच किया जा रहा है जिसमें 50% चांदी और अन्य महत्वपूर्ण मेटल लगे हुए होंगे।
नए संसद भवन के लोकार्पण के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है. सिक्का संग्राहक व अध्येता मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार इस 75 रुपए के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्य लिखा होगा तथा दाएं और बाएं हिंदी एवं अंग्रेजी में भारत लिखा होगा.
सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र होगा, जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा. चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा. सिक्के का अनावरण लोकार्पण समारोह के दौरान होने की संभावना है.
सिक्के को कोलकाता टकसाल ने बनाया है. सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा, 5-5% प्रतिशत निकल और जस्ते का मिश्रण है. पहले भी 5 बार 75 रुपए के स्मारक सिक्के जारी हो चुके हैं.
अभी से यह विशेष सिक्के लोगों के लिए नए संसद भवन के याद के रूप में सहेजें जा सकते हैं। आपको हमने पहले भी बताया है कि ऐसे के पहले भी जारी हुए थे लेकिन उन्हें लिमिटेड संख्या में ही जारी किया जाता है जिसके वजह से लोग इन सिक्कों को अपने पास याद के तौर पर सहेज कर रखते हैं। बाद में यादगार के तौर पर होने वाली नीलामी में इन सिक्कों से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।