होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपना नया स्कूटर डियो 125 स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे 83,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। होंडा का यह नया स्कूटर दो वैरिएंट – स्टैंडर्ड और स्मार्ट में उपलब्ध है।
वारंटी पैकेज
होंडा कंपनी अपने इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडिड वारंटी दी जाएगी।
कलर ऑप्शन
इस स्कूटर को 7 अद्वितीय रंगों में पेश किया गया है, जिसमें पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, स्पोर्ट्स रेड और मैट संगरिया रेड मेटैलिक शामिल हैं।
डिज़ाइन
होंडा डियो 125 स्कूटर में अग्रेसिव लुक वाली हेडलैंप, डुअल आउटलेट मफलर के साथ क्रोम कवर, स्पोर्टी एग्जॉस्ट, नई स्प्लिट ग्रैब रेल, 12-इंच अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स के साथ साथ वेव डिस्क ब्रेक दिया गया है।
फीचर्स
डियो 125 स्कूटर को स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट की जैसे अद्वितीय फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसके एच-स्मार्ट वैरिएंट में एक लॉक मॉड ऑप्शन भी मिलता है।
इंजन
होंडा ने इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट के साथ होंडा इन्हेंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) 124 cc OB2-मानक PGM-FI इंजन दिया गया है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
होंडा ने इस स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट व्हील के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन की पेशकश की है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 171 mm का है। ब्रेकिंग के लिए इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) का प्रयोग किया गया है।