Honda Elevate: होंडा कंपनी ने अपनी मच अवेटेड SUV गाड़ी होंडा एलीवेट को इंडिया में अनवील कर दिया है और होंडा कंपनी की इस नई SUV गाड़ी को इंजीनियर्ड और डिजाइन, लोकल इंडिया में किया गया है, इंडियन कार मार्केट के लिए और इस SUV के साथ अब होंडा कंपनी का करंट पोर्टफोलियो, 3 मॉडल का हो जाएगा, होंडा अमेज, होंडा सिटी और होंडा एलीवेट।
Honda Elevate के डाइमेंशन
Honda कंपनी की इस गाड़ी में आपको 4,312mm की लेंथ मिलती है और इस लेंथ के साथ व्हीलबेस 2,650mm का मिलता है और इस गाड़ी का बूट स्पेस 458 लीटर का है और इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm की है, आपको इस गाड़ी में रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honda एलीवेट के इंटीरियर फीचर
आपको इस गाड़ी के इंटीरियर में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुएल-टोन के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर स्कीम मिलेगी और इस गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ भी ऑफर किया जाएगा।
होंडा एलीवेट के सेफ्टी फीचर
सेफ्टी के लिए आपको इस गाड़ी में 6 एयर बैग दिए गए हैं, मल्टी एंगल कैमरा दिया गया है और ब्रेक असिस्ट भी दिया गया है और साथ में ADAS (advanced driver assistance system) फीचर भी दिया गया है और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लीड कार डिपार्चर अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और कॉलेजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।