Honda Elevate Sales Report September 2023: रिसेंटली होंडा कंपनी ने इंडियन कर मार्केट के मिड-साइज सेगमेंट में अपनी नई SUV को लांच किया है, इस एसयूवी का नाम होंडा एलीवेट है, इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस इस गाड़ी में ऑफर की गई है और सबसे ज्यादा बूट स्पेस भी इसी गाड़ी में दिया गया है।
Honda Elevate Sales Report September 2023: टोटल 5,685 यूनिट बिके
इस गाड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, गाड़ी को अच्छी बुकिंग नंबर भी मिल रही है, सितंबर 2023 वाले महीने में होंडा कंपनी की इस गाड़ी के टोटल 5,685 यूनिट बिके हैं, यानी की कंपनी की टोटल सेल का 55% से ज्यादा हिस्सा इस गाड़ी की सेल से आया है, इस गाड़ी को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
कीमत 11 लाख से शुरू है
गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख से शुरू है, गाड़ी में 1498cc का इंजन दिया गया है, यह गाड़ी 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है, गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 16 kmpl की है, यह गाड़ी सिर्फ पैट्रोल फ्यूल टाइप में ही ऑफर की जाती है।