Honda Elevate SUV: होंडा कार्स इंडिया कंपनी के पोर्टफोलियो में भारत के अंदर टोटल 3 गाड़ियां शामिल है, जिसमें 2 सेडान और 1 एसयूवी शामिल है। पहले के मुकाबले कंपनी की होंडा एलीवेट (Honda Elevate SUV) की कीमत में इजाफा देखने के लिए मिला है अप्रैल 2024 वाले महीने में।
Honda Elevate SUV: 44 हजार रुपये तक बढ़ी कीमत
- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा
- बेस वेरिएंट की नई कीमत 11.91 लाख से शुरू
- सभी वेरिएंट रेंज में 44,000 तक कीमत बढ़ी
कंपनी की यह गाड़ी मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। कीमत बढ़ने से पहले बेस वेरिएंट की कीमत 11.57 लाख से शुरू होते थे लेकिन अब 11.91 लाख से नई कीमत शुरू होती है। इसकी कीमत में लगभग 33 हजार रुपये का इजाफा हुआ है।
माइलेज, सिटिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस:
- 15 से लेकर 16 Kmpl माइलेज
- 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी
- आसानी से 5 लोग बैठ पाएंगे
- सबसे ज्यादा 458 लीटर की बूट स्पेस
- ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है
गाड़ी में 15 से लेकर 16 Kmpl तक की माइलेज मिलेगी। यह गाड़ी 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी की इंटीरियर में आसानी से 5 लोग बैठ पाएंगे। स्पेस की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस गाड़ी में इस सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा 458 लीटर की बूट स्पेस कैपेसिटी मिलेगी और गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है।