Honda SP160: हौंडा कंपनी ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपना होंडा एसपी 160 बाइक लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.18 लाख रुपए से शुरू है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.21 लाख से शुरू है, इस बाइक में 162cc का इंजन दिया गया है।
Honda SP160 के फीचर्स
होंडा कंपनी की तरफ से इस बाइक में फुल डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमे ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल रीड आउट, गियर पोज़ीशन इंडिकेटर, घड़ी, एवरेज फ्यूल कंसम्पशन रीडिंग जैसे रीड आउट दिए गए है।
Honda SP160: बजाज पल्सर 150 को कड़ी टक्कर देगा
इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में होंडा कंपनी का यह बाइक बजाज पल्सर 150 को कड़ी टक्कर देगा और इस बाइक का जो ब्रेकिंग सेटअप है उसमें 275mm की फ्रंट डिस्क दी गई है और 220mm की रियर डिस्क दी गई है और 130mm की रियर ड्रम दी गई है, यह डिपेंड करता है आप कौन सा वेरिएंट खरीद रहे हैं?