देशभर में उपयोग होने वाले गैस सिलेंडर में नया बदलाव होने वाला है. अगर अब तक आप भारी-भरकम लोहे के गैस सिलेंडर इस्तेमाल कर रहे थे तो महज अगले 4 महीने में आप हल्के एलुमिनियम वाले सिलेंडर का प्रयोग करना शुरू कर देंगे.
भारत में हुए एक्सपो मार्ट में हिंडाल्को के सहयोग से विकसित किए गए नए गैस सिलेंडर सीधा वजन में आधा है. जिसके साथ है रखरखाव में लोगों को सहूलियत मिलेगी वही सिलेंडर का उपयोग ना होने पर आप इसे बेचकर भी अपने सिलेंडर के पैसे वापस ले सकेंगे.
बेचकर कैसे मिलेगा पैसे वापस.
लगभग हर जगह गैस सिलेंडर का जगह पाइपलाइन गैस ले रही हैं और अगर कल के तारीख में आपके घर में भी पाइपलाइन गया सिलेंडर का जगह लेती है तो ऐसी स्थिति में आप इस एलमुनियम सिलेंडर को बेच सकते हैं और इसका मूल्य मौजूदा मूल्य से ज्यादा होकर मिलेगा.
मौजूदा सिलेंडर का मूल्य कबाड़ में बेचने पर काफी कम मिलता है क्योंकि इसमें जंग लगने के वजह से इसकी वैल्यू कम हो जाती है वही आ रहे नए एलुमिनियम सिलेंडर में इस प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है और मेटल के दाम बढ़ने के साथ-साथ एलमुनियम के दाम भी बढ़ते हैं जिसके वजह से आप भविष्य में जब भी बेचेंगे आज की तुलना में आपको ज्यादा पैसा मिलेंगे.
आपको बताते चलें कि मौजूदा सिलेंडर का स्क्रैप वैल्यू महज ₹40 प्रति किलोग्राम है वही एलुमिनियम का स्क्रैप वैल्यू आज की तारीख में ₹175 प्रति किलोग्राम है. अगर 15 किलो का सिलेंडर आज बेच देते हैं तो आपको 2625 रुपये मिलेंगे.
Hero Nov Price List 2022: देश भर में नया Hindalco Aluminium गैस सिलेंडर चलेगा. काम ख़त्म तो बेच कर मिलेगा 2625 रुपये