एक व्यक्ति ने मानवता की मिशाल पेश की
दुबई में एक व्यक्ति ने मानवता की मिशाल पेश की है। ऐसा देखा जाता है कि पैसे की लालच में लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं लेकिन एक Emirati को इस मामले में सम्मान किया गया है। नोटों से भरा पर्स मिलने के बाद उसने दुबई पुलिस को लौटा दिया।
क्या है मामला?
बता दें कि Khalid Mohammad Jasem Al Hosni को Expo 2020 Dubai में Dh15,000 कैश और कुछ कागजात मिले जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। दुबई पुलिस ने उनका इस बात के लिए सम्मान और शुक्रिया अदा किया है।