Honor Choice Watch: हॉनर कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द अपना नया स्मार्टफोन इंट्रोड्यूस्ड करने जा रही है। इसके साथ कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच को भी इंट्रोड्यूस कर सकती है। जिसमें कई सारे हेल्थ मैट्रिक्स और एडवांस फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।
Honor Choice Watch: CEO ने इसकी एक झलकी शेयर की
कंपनी के CEO माधव सेठ ने इसके बारे में एक झलकी शेयर की है, टीजर के जरिए। जिसे इस अपकमिंग स्मार्टवॉच Honor Choice Watch का स्क्वेयर डायल और फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन, जो राइट साइड में दिया गया है, वह दिख रहा है।
फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर
इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ और इसकी जो पीक ब्राइटनेस होगी वह 550 निट्स होगी। इसमे कई फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के फीचर दिए जाएंगे, जिससे आप हेल्थ मैट्रिक्स मॉनिटर कर पाएंगे।
12 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी?
यह स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग वाले फीचर को भी सपोर्ट करेगी। इसमें 12 दिन की बैटरी लाइफ मिल सकती है? नॉर्मल यूज के दौरान और हैवी यूज के दौरान 9 दिन तक बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्पले (A0D) फीचर दिया गया है।