भारत में लॉन्च किया गया दो नया लैपटॉप
भारत में नया लैपटॉप लॉन्च किया गया है। Honor कंपनी ने अपना दो लैपटॉप लॉन्च किया है। Honor MagicBook X14 (2023) और Honor MagicBook X16 (2023) को हाल ही में कंपनी के द्वारा लांच किया गया है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं Honor MagicBook X14 (2023), Honor MagicBook X16 (2023) के फीचर्स
दोनों लैपटॉप में 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। Honor MagicBook X16 (2023) में 16 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दिया गया है। Honor MagicBook X14 (2023) में 14 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है। दोनों लैपटॉप में इंटेल की 12वीं जेनरेशन का कोर i5-12450H प्रोसेसर से लैस है। MagicBook X14 का वजन 1.43 किलोग्राम और MagicBook X16 का कुल वजन 1.75 किलोग्राम है।
क्या है इनकी कीमत?
Honor MagicBook X14 (2023) के 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत 48,990 रुपये और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 51,990 रुपये है।
इसके बाद Honor MagicBook X16 (2023) के 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 50,990 है और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 53,990 रुपये है।