“host Umrah” वीजा को कैंसिल कर दिया गया है
सऊदी उमराह और हज मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया है कि “host Umrah” वीजा को कैंसिल कर दिया गया है। अगर इस बारे में कोई भी नई जानकारी सामने आती है तो उसे हज और उमराह मंत्रालय के वेबसाइट के जरिए जारी की जाएगी।

उमराह परमिट उन्हीं लोगों को जारी की जाएगी जिनकी उम्र 7 या इससे अधिक हो
साथ ही यह भी बताया गया है कि उमराह परमिट उन्हीं लोगों को जारी की जाएगी जिनकी उम्र 7 या इससे अधिक हो। इसके अलावा Tawakkalna एप्प में उनका स्टेटस इम्यून भी होना चाहिए। परमिट उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनका डोज पूरा हो गया है और इसके साथ नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की भी जरूरत होगी।
आपका “Eatmarna” application काम नहीं कर रहा है तो उसे फिर से डाउनलोड करें
मंत्रालय ने बताया है कि अगर आपका “Eatmarna” application काम नहीं कर रहा है तो उसे फिर से डाउनलोड करें या फिर एप्प को अपडेट करें या सही से डेट ऑफ बर्थ का मिलान करें। इसके बाद परेशानी खत्म हो जाएगी।



