परिजनों ने आरोपी से Dh200,000 मुवावजे के मांग की है
संयुक्त अरब अमीरात में एक एशियाई कामगार के मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने आरोपी से Dh200,000 मुवावजे के मांग की है। वाहन चालक की लापरवाही के कारण कामगार की मृत्यु हुई थी।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार कामगार उस ट्रक के पीछे Zuhr prayers कर रहा था। ट्रैक चालक ने उसे नही देखा और लापरवाही के कारण उसे धक्का मार दिया। मृतक के परिवार का कहना है कि वही उनके घर एक कमाने वाला था ऐसे में आरोपियों को मुआवजा जरूर देना चाहिए।
कोर्ट ने ट्रक ड्राइवर और इंश्योरेंस कम्पनी को उसके परिवार को मुआवजा देने का आदेश दिया है। लेकिन इंश्योरेंस कम्पनी का कहना था कि यह हादसा रोड पर नहीं हुआ था और वह जगह भी किसी प्रार्थना की जगह नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद भी Ras Al Khaimah Civil Court ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ही उसकी जान गई है इसीलिए उसे 30 हजार दिरहम देने होंगे। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी भी Dh100,000 देगी।



