बिहार और उत्तर प्रदेश में गर्मी इतनी भीषण इस स्थिति में है कि अब इसका सीधा असर रेल के पटरियों पर पड़ने लगा है. कई जगहों में रेल की पटरियों के टेढ़े होने लगे हैं। दिल्ली रूट पर चल रही ट्रेन लखनऊ के पास हादसे से बची।
मौसम इन दिनों लोगों को झकझोर में रहा है. उत्तर-पूर्व के लोग बारिश से बेहाल हैं, तो उत्तरप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश लू के थपेड़ों से जूझ रहे हैं. गर्मी की भीषणता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि सूरज की तीखी तपन की वजह से लखनऊ में निगोहां रेलवे स्टेशन की लूपलाइन की पटरियां पिघलकर करीब 7 मीटर तक टेढ़ी हो गईं.
इतना ही नहीं पुरी से नई दिल्ली के लिए जा रही नीलांचल एक्सप्रेस इन पटरियों से गुजर रही थी. हालांकि लोको पायलट की सावधानी से बड़ा हादसा टल गयाघटना शनिवार दोपहर की है. शुरुआती जांच में गर्मी की वजह से पटरी टेढ़ी होने की बात सामने आ रही है. हालांकि जांच के आदेश दिए गए हैं.
झटका लगने लगा ट्रेन में
रोक दी ट्रेन गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस के लोको पायलट को झटके महसूस हुए तो उन्होंने ट्रेन रोकी. लेकिन तब तक ट्रेन टेढ़ी पटरियों को पार कर चुकी थी. लोको पायलट ने टेढ़ी पटरियों की सूचना निगोहां स्टेशन मास्टर विवेक पटेल को दी. इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम और बछरावां की मेंटेनेंस टीम को दी गई। इसके बाद इंजीनयरों की टीम मौके पर पहुंची और पटरियों की मरम्मत की.