- इकामा के फीस में बढ़ोत्तरी के कारण काफी लोग देश छोड़ चुके
हर देश में लीगल तरीके से रहने के लिए एक रेसेंडिंशियल परमिट जरूरत पड़ती है। उसी तरह सऊदी में इकामा जरूरत पड़ती है। आपको बता दे हाल ही में हुए इकामा के फीस में बढ़ोत्तरी के कारण काफी लोग देश छोड़ चुके है।
मगर वे लोग जो अभी भी देश में है और इकामा के चोरी या खो जाने से परेशान है। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे करे अप्लाई बिना किसी परेशानी के तो जानिए कैसे -:
हाल ही में पासपोर्ट डिपार्मेंट(सऊदी जवाजात) ने ट्विटर पर एक आधिकारिक तौर पे बताया की लीगल करवाई के आलावा आपको 1000 रियाल भी लगेंगे।
- आपको बता दे, क्या करे ताकि सारी प्रक्रिया आसानी से हो जाए
1 सबसे पहले आप खो जाने की एक रिपोर्ट, किसी भी सऊदी जवजात या पुलिस थाने में लिखवाए।
2 आपको अपने कार्यस्थल से एक चिट्ठी की जरूरत पड़ेगी जहा आपके इकामा के चोरी या खो जाने की वजह और जगह भी शामिल होगी।
3 आपको अपना असली पासपोर्ट भी जमा करना पड़ेगा।
4 यदि आपके पास इकामा की कॉपी है उसे भी साथ जमा करे।
5 सऊदी जवाजत ऑफिस या वेबसाइट पर दिए गए फार्म को सही से भरे।
- अंतिम में 1000 रियाल जमा करे
एडमिशन फॉर्म भी भरे। यदि एडमिशन की टर्म 1 साल या उससे कम हो तो आपको 500 रियाल देना पड़ेगा। इसके साथ आपको अपनी 2 हाल ही में ली गई फोटो की जरूरत पड़ेगी। और अंतिम में 1000 रियाल जमा करे।
ध्यान रहे खोने या चोरी के 24 घंटे के भीतर आप इकामा के खो जाने की कंप्लेन लिखवाए नहीं तो आपको इसकी फीस 1000 से 3000 हो सकती है। तो ऊपर बताए गए तरीको से बिना किसी खास परेशानी के पूरी प्रक्रिया करे।GulfHindi.com