Headlight Leveling हर गाड़ी के इंटीरियर में राइट साइड में एक छोटा सा नॉब के रूप में दिया जाता है, जिसमें 1 से लेकर 5 तक नंबर लिखे हुए होते हैं, लेकिन इनको बहुत ही कम लोग इस्तेमाल करते हैं, बहुत सारे लोग ऐसे मानते हैं कि, यह किसी काम के नहीं है, लेकिन इस हेड लाइट लेवलिंग फीचर को कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस वीडियो में बताया गया है।
How To Use Headlight Leveling Video
यह भी देखें: Innova Hycross, Grand Vitara को धूल चटाने आ गया HONDA का ज़बरदस्त तूफ़ानी कार
Headlight Leveling का इस्तेमाल कब किया जा सकता है
रात के समय गाड़ी चलाते वक्त ऐसे बहुत सारे मौके बन जाते हैं, जब आप इस फीचर को इस्तेमाल करते हैं, जब आप पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते हैं, तो कई बार यह लाइट को आसमान की तरफ फेंकता है, ऐसी सिचुएशन में आप इसको एडजेस्ट कर सकते हैं, जरूरत के हिसाब से।