Cheap flight ticket India मुहाई करने वाली देश में एक और विमान कंपनी अब दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं 2 दिनों के लिए कंपनी ने अपने विमान संचालन को निलंबित रखने का फैसला भी कर लिया है. GoFirst Airline आज 3 मई और कल 4 मई को किसी भी प्रकार की उड़ान का संचालन नहीं करेगी.
दिवालिया होने के कगार पर पहुंची गो फर्स्ट एयरलाइन.
कुछ समय पहले आप ने लगातार गो फर्स्ट के विमान के इंजन से संबंधित समस्याओं को खबरों में देखा होगा. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत संबंधित प्राधिकरण ने उन विमानों को प्रयोग से हटाने के लिए और उनके मरम्मत के आदेश दिए.
इंजन में समस्याओं के वजह से गो फर्स्ट ईयर लाइन को अपने 28 विमानों को ऑपरेशन से बाहर करना पड़ा. नतीजा यह हुआ कि आधे से ज्यादा विमान बिना संचालन के पार्किंग में खड़े हो गए. पार्किंग में खड़े होने की वजह से और प्रयोग में नहीं आने के कारण कंपनी के ऊपर वित्तीय बोझ बढ़ता चला गया और घाटा रॉकेट के रफ्तार से आगे निकल गया.
कंपनी को कुल मिलाकर 10800 करोड़ का राजस्व गांव आना पड़ा और यह देखते ही देखते हैं गो फर्स्ट एयरलाइन पैसों के संकट में पहुंच गई हैं. मौजूदा समय में कंपनी के पास इतने भी पैसे नहीं है कि वह अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा कर पाए.
मौजूदा संकट को देखते हुए गो फर्स्ट कंपनी ने स्वैच्छिक दिवाला समाधान के लिए आवेदन कर दिया है और इसके पीछे इंजन की आपूर्ति न होने से बेड़े के आधे से अधिक विमान निष्क्रिय होने वाले तथ्य सामने रखे गए हैं.