देश में एक और नया मेट्रो लाइन शुरू होने जा रहा है जिसमें 20 स्टेशन बनेंगे और इसने मेट्रो स्टेशन का तैयार होने के साथ ही दिल्ली गुड़गांव मानेसर और पचगांव तक का सफर और आसान हो जाएगा.
गुड़गाँव शहर में मेट्रो नेटवर्क मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने बजट के अगले दिन से ही कवायद तेज कर दी। शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) की बैठक में राजीव चौक से पचगांव तक मेट्रो चलाने को मंजूरी दी गई।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस दौरान बताया कि परियोजना में 20 स्टेशन बनाए जाएंगे। मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमआरटीएस) की लंबाई 35 किलोमीटर होगी।
दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण होगा रूट
दिल्ली से आने वाले यात्रियों को मेट्रो की सुविधा फिलहाल नए गुरुग्राम के पांच मेट्रो स्टेशन पर मिल रही है। मानेसर तक जाने के लिए मेट्रो की सुविधा नहीं है। राजीव चौक से पचगांव तक मेट्रो परियोजना के शुरू होने से दिल्ली से आने वाले राहगीर मेट्रो मार्ग से ही ग्लोबल सिटी, मानेसर और पचगांव तक सफर कर सकेंगे।