HTC U23 Pro: HTC कंपनी ने अपने U23 Pro स्मार्टफोन को ऑफिशियली अनवील कर दिया है और आपको इस फ़ोन में कंपनी की तरफ से 6.7 इंच की FullHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और उसमें आपको प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकेट्स प्रोटेक्शन मिलेगी।
HTC U23 Pro Camera Setup
आपको इस फ़ोन में108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है OIS के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पिक्सल का Depth कैमरा दिया गया, यह 4 कैमरों के सेटअप के साथ आता है रेक्टैंगुलर शेप वाली हाउसिंग के साथ।
और आपको इस फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा जो सेंटर में दिया गया है और आपको इस फ़ोन के रियर साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है वह पावर बटन में दिया गया है फ़ोन के राइट साइड वाली फ्रेम में।
Galaxy F54 के लॉन्च होने से पहले कीमत आई सामने, क्या उम्मीद से ज्यादा होगा महंगा?
Price Base-Top Variant
यह फ़ोन 2 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत ताइवान में TWD 16,990 (₹45,505) से शुरू होती है अगर इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹48,185 है और ये फ़ोन अभी ताइवान में ही अवेलेबल है भारत में इस फ़ोन के लॉन्च की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Chipset & Battery
HTC कंपनी की तरफ से आपको इस फ़ोन में 4,600 mAh की बैटरी मिले गी और यह फ़ोन 5G को भी सपोर्ट करेगा और आपको इस फ़ोन में 15W की वायरलेस चार्जिंग और 30W की वायर्ड चार्जिंग मिलेगी आर इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है।