सऊदी में रहने वाले प्रवासियों को वीजा संबंधित नियमों के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस बात की जानकारी दी गई है कि हुरूब रिपोर्ट जमा हो जाने के बाद भी कामगार को कुछ दिनों का वक्त दिया जाता है जिसकी मदद सेवा अपनी नौकरी बचा सकता है या देश से बाहर जा सकता है। आईए जानते हैं कि अगर किसी कामगार का Absent From Work (huroob) रिपोर्ट जमा कर दिया जाता है तो उसके बाद क्या होता है।
मंत्रालय के द्वारा दी गई है जानकारी
बताते चलें कि मंत्रालय के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि Absent From Work रिपोर्ट जमा करने के बाद 60 दिन का वक्त दिया जाता है। Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि हुरूब रिपोर्ट जमा हो जाने के बाद भी कामगार को 60 दिन का वक्त दिया जाता है।
इस दौरान कामगार को यह सुझाव दिया गया है कि वह आसानी से अपना जॉब सर्विस दूसरे नियोक्ता को ट्रांसफर कर सकते हैं या सऊदी को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं। अगर इस दौरान कामगार कोई भी कम नहीं उठाता है तो उसका स्टेटस “Absent From Work” में बदल जायेगा जिसे बदला नहीं जा सकेगा।