Hyundai Creta N Line कंपनी की तरफ से इंडिया में, तीसरी गाड़ी होगी Venue N Line और i20 N Line के बाद और रिसेंटली ऐसा रिपोर्ट किया गया है कि, Hyundai Creta Facelift में आपको 2023 Verna गाड़ी जैसा डिजाइन मिल सकता है फ्रंट में, जो कि अगली साल लॉन्च होगी, लेकिन अब ऐसी खबरें निकल कर आ रही है कि, क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ-साथ ही हुंडई इंडिया Hyundai Creta N Line को इंट्रोड्यूस कर सकता है सेम टाइम पीरियड में।
Hyundai Creta N Line Highlights
हुंडई कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी में आपको कंपनी की तरफ से 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है, और इस गाड़ी में आपको N Line स्पेसिफिक स्टाइलिंग बदलाव देखने के लिए मिलेगा, और यह गाड़ी इंडियन-स्पेक (Indian-spec) क्रेटा फेसलिफ्ट गाड़ी पर बेस्ड होगी, उससे पहले हुंडई कंपनी का इंडियन कार मार्केट में EXTER Micro SUV का लॉन्च होना है।
यह भी देखें: Royal Enfield कंपनी के 3 ऐसे बाइक जो बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होंगे, जानिए इनके बारे में
Hyundai Creta N Line Design
हुंडई कंपनी की N Line Creta गाड़ी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह ही होगी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे, जैसे की यूनिक एलाय व्हील्स डिज़ाइन होगा, और साइड स्कर्टिंग भी दी जाएगी, और N Line बैज होगा सभी तरफ, और गाड़ी के रियर बंपर में भी बदलाव देखने के लिए मिलेंगे, और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, इसमें आपको ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम, N Line स्पेसिफिक गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील मिलेगा लाल सिलाई (Red Stitching) के साथ।