Hyundai Exter: एक्सटर का लॉन्च 10 जुलाई को शेडूल किया गया है। इससे पहले, हुंडई इंडिया कंपनी ने इस अपकमिंग गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है और इस Micro SUV के बारे में कई डिटेल पहले ही बता दिए हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको उन 2 यूनिक फीचर के बारे में बताएंगे, जो Hyundai इस सेगमेंट में पहली बार लॉन्च होगी।
Hyundai Exter का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल होगा
सबसे पहले, हुंडई एक्सटर पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल ऑफर किया जाएगा। इंग्लिश के अलावा, जो लगभग सभी गाड़ियों के लिए डिफ़ॉल्ट लैंग्वेज है, यह गाड़ी 10 रीजनल लैंग्वेज और 2 ग्लोबल लैंग्वेज के साथ कस्टमाइज़ होगी, हुंडई कंपनी की यह अपकमिंग गाड़ी हुंडई “साउंड ऑफ नेचर” फीचर से इक्विप्ड होगी।
2. सेवन-प्रीसेट एम्बिएंट साउंड एम्बेडेड होगा
इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से सेवन प्रीसेट एम्बिएंट साउंड एम्बेडेड होगा, 8-इंच की टचस्क्रीन यूनिट में, जो वॉयस कमांड को सपोर्ट करती है और इसके साथ ही इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी हैं।
कीमत 6 लाख से शुरू हो सकती है
इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो की 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही में यह गाड़ी CNG में भी ऑफर की जाएगी और इस गाड़ी में फाइव-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट दिया जाएगा, इस गाड़ी की कीमत भारत में 6 लाख से शुरू हो सकती है।