वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बावजूद को भारतीय स्टॉक मार्केट तेजी के साथ खुले। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ गया। सेंसेक्स 199.18 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 63,627.28 के स्तर पर दिख रहा है।
निफ्टी ने खुलते ही ऑल टाइम हाई लगाया है। फिलहाल निफ्टी 57.60 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18870 पर दिख रहा है।। ADANIENT, ADANIPORTS, TITAN, JSWSTEEL, BAJFINANCE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HDFCLIFE, AXISBANK,KOTAKBANK,TECHM,ONGC के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Infosys
देश के दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी ने भारत में क्लास 6 से लेकर आजीवन सीखने वाले छात्रों के लिए शिक्षा और सीखने में सुधार के लिए परिवर्तनकारी शिक्षण अनुभव प्रदाता स्किलसॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इंफोसिस शिक्षार्थियों को इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से प्रौद्योगिकी, नेतृत्व और व्यवसाय और व्यवहार कौशल बनाने के लिए डिजाइन की गई स्किलसॉफ्ट शिक्षण सामग्री तक फ्री में पहुंच प्रदान करेगी।
HUL
रोहित जावा ने दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है. जावा ने संजीव मेहता का स्थान लिया है जो सोमवार को कंपनी की सालाना आमसभा के बाद रिटायर हो गए. मेहता करीब एक दशक तक एचयूएल के शीर्ष पद पर रहे. जावा गत 1 अप्रैल से ही एचयूएल के अतिरिक्त निदेशक एवं मनोनीत सीईओ के रूप में कार्य कर रहे थे।
NDTV
अडानी ग्रुप के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयरधारकों ने कंपनी में नए निदेशकों की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गत दिसंबर में एनडीटीवी का अधिग्रहण करने के बाद अडानी ग्रुप ने इसके निदेशक मंडल में संजय पुगलिया और सेंथिल एस चेंगल्वरयन को निदेशक नियुक्त करने के साथ यू के सिन्हा और दीपाली बी गोयनका को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया था. कंपनी के शेयरधारकों ने इनकी नियुक्ति संबंधी प्रस्तावों को ई-मतदान के जरिये स्वीकृति दे दी।
HDFC Bank
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का अपनी ही अनुषंगी और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि इस विलय प्रस्ताव को स्वीकृति देने के लिए एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की 30 जून को अलग-अलग बैठक होगी. इस विलय के बारे में लगभग सारी मंजूरियां मिल चुकी हैं. विलय होने के बाद एचडीएफसी के शेयरों का लेनदेन 13 या 14 जुलाई से बंद हो जाएगा. अधिकतम 17 जुलाई से एचडीएफसी के शेयर एचडीएफसी बैंक के शेयरों के रूप में कारोबार करने लगेंगे।