Hyundai Exter Dimensions: हुंडई कंपनी की अपकमिंग माइक्रो SUV Exter इंडियन कार मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी और यह गाड़ी Hyundai Venue से नीचे पोजिशन करी जाएगी, यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी, इग्निस और टाटा पांच को कड़ी टक्कर देगी।और इस आर्टिकल में इस गाड़ी के डायमेंशंस का कंपेरिजन किया गया है। टाटा पांच और इग्निस के साथ।
Hyundai Exter Dimensions का कंपेरिजन टाटा पांच और इग्निस के साथ
हुंडई एक्टर में आपको 3900mm तक की लेंथ मिलेंगी, वहीं टाटा पंच में आपको 3827mm की लेंथ मिलती है और मारुति इग्निस में 3700mm की लेंथ मिलती है। वहीं पर हुंडई एक्टर की विड्थ अभी सामने नहीं आई है, टाटा पंच में 1742mm की विड्थ मिलती है और मारुति इग्निस में 2690mm की में मिलती है।
हुंडई एक्टर में 1631mm की हाइट मिलती है। टाटा पंच में 1615mm की हाइट मिलती है और मारुति इग्निस में 1595mm की हाइट मिलती है। हुंडई एक्टर में 2450mm का व्हीलबेस मिलता है, टाटा पंच में 2445mm का व्हीलबेस मिलता है और मारुति इग्निस में 2435mm का व्हीलबेस मिलता है।