कार मैन्युफैक्चरर कंपनी हुंडई ने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी प्रीमियम हैचबैक गाड़ी i20 फेसलिफ्ट वर्जन को अनवील कर दिया है और इस कंपनी का जो अपडेटिंग फेसलिफ्ट वर्जन बहुत जल्द यूरोपीयन मार्केट में सेल के लिए भी जाएगा और उसके बाद इस साल के एंड में भारत में इस फेसलिफ्ट के लॉन्च होने की उम्मीद है और अभी इंडियन कार मार्केट में कंपनी का 2020 वाला मॉडल बिक रहा है।
Hyundai i20 Facelift ADAS & More Features
आपको इस गाड़ी के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेंगे, जो अभी Hyundai i20 का करंट मॉडल बिक रहा है वैसे ही फीचर्स मिलने वाले हैं, जैसे कि 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा एंबिएंट लाइटिंग मिलेगी और वायरलेस चार्जिंग मिलेगी और इस प्रीमियम हैचबैक गाड़ी i20 के फेसलिफ्ट वर्जन में ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि सेफ्टी फीचर ADAS ऑफर किया जा सकता है।
Exterior Design Revamped
इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में एक्सटीरियर में आपको बदलाव देखने के लिए मिलेंगे, जैसे कि इस गाड़ी के फ्रंट में आपको नए हेडलैंप और शार्प एयर डेम्स के साथ ग्रिल मिलेगी और जो इस गाड़ी का सबसे बड़ा हाईलाइट वह है कि नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स मिलेंगे और यह डुएल टोन पैटर्न के साथ आएंगे।
यह भी देखें: Hyundai Elite i20 मिल रही है सिर्फ ₹4,95,000 में, Top Condition में ले जाइए घर वारंटी के साथ.
New Color Scheme
और गाड़ी के रियर में जो बंपर है उसे भी रिवाइज किया गया है नई स्पीड प्लेट के साथ जो और स्पोर्टी आपेरन्स देने की कोशिश की है और इस प्रीमियम हैचबैक गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में आपको नहीं पेट स्कीम दी गई है जिसमें जो कलर शामिल है उनका नाम लुसिड लाइम मेटैलिक, लुमेन ग्रे पर्ल और मेटा ब्लू पर्ल है।