Hyundai Verna CVT: हुंडई की वरना को भारत में लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च हुआ है। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अब इस गाड़ी का जो CVT वेरिएंट है, उसके कुछ iVT मॉडल को रिकॉल किया जाएगा।
Hyundai Verna CVT: इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोल में खराबी
रिकॉल करने का जो मुख्य कारण है, वह CVT वेरिएंट के कुछ iVT मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोल में खराबी आना है। जितने भी मॉडल इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, वह अपने नजदीकी हुंडई ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से इस प्रॉब्लम का हल निकाल सकते है।
पार्ट को फ्री में बदला जाएगा
कंपनी की तरफ से जितने भी कस्टमर को इस रिकॉल का नोटिफिकेशन मिला है, वह इसकी टेस्टिंग और खराब हुए पार्ट को फ्री में बदलवाने के लिए अपने नजदीकी हुंडई ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से कॉन्टैक्ट कर सकते है। इससे पहले किआ सेल्टोस के 4,300 यूनिट में ये ही प्रॉब्लम आई थी।
कीमत 11 लाख से शुरू
भारतीय मार्केट के अंदर इस गाड़ी की प्राइस रेंज 11 से 17.42 लाख के बीच में है। इसमें 18 से लेकर 20 Kmpl की माइलेज मिलेगी। यह गाड़ी ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है। गाड़ी सिर्फ पैट्रोल फ्यूल टाइप के साथ आती है, गाड़ी में डीजल इंजन ऑफर नहीं किया जाता।