सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी (STA) ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ नया ग्लोबल कैंपेन लॉन्च किया है, ताकि सऊदी अरब को सालभर घूमने योग्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट किया जा सके। इस कैंपेन का नाम “Saudi, Welcome to Arabia” है और इसका टैगलाइन है “I Came for Football, I Stayed for More”। इसमें सऊदी अरब के खेल, मनोरंजन, संस्कृति और फैशन से जुड़े बड़े-बड़े आयोजनों को दिखाया गया है।
STA के CEO फहद हामिदद्दीन ने कहा कि यह कैंपेन सऊदी की मौजूदा पहचान और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को सामने लाता है। 2018 से अब तक यहां 100 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय इवेंट हो चुके हैं और 2030 तक 150 मिलियन विज़िटर्स लाने का लक्ष्य रखा गया है। यह सब क्राउन प्रिंस MBS की विज़न 2030 योजना का हिस्सा है, जिसके तहत सऊदी अपनी ऑयल-डिपेंडेंट इकोनॉमी को टूरिज़्म और अन्य सेक्टर्स से मज़बूत करना चाहता है।
सऊदी अरब ने 2030 तक अपने टूरिज़्म सेक्टर में 800 बिलियन डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य इस इंडस्ट्री को 22.4 बिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू तक पहुंचाना और GDP में 16.5 बिलियन डॉलर का योगदान कराना है।
खेल और सांस्कृतिक आयोजनों की बात करें तो सऊदी अब दुनिया का बड़ा हब बन रहा है। यहां WWE टूर, बॉक्सिंग मुकाबले, फॉर्मूला-1 ग्रां प्री, ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप, सऊदी प्रो लीग जैसे इवेंट होते हैं। आने वाले सालों में AFC एशियन कप 2027, ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक गेम्स 2027, एशियन विंटर गेम्स 2029 और FIFA वर्ल्ड कप 2034 जैसे बड़े टूर्नामेंट भी यहीं होंगे। वहीं सांस्कृतिक इवेंट्स में रियाद फैशन वीक, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जेद्दा और रियाद सीज़न शामिल हैं, जिनमें दुनिया भर के कलाकार और परफॉर्मर हिस्सा लेते हैं।
सऊदी टूरिज़्म मंत्री अहमद अल-ख़तीब ने कहा कि आज सऊदी खुद को एक ऐसी जगह बना रहा है जो सांस्कृतिक परंपराओं, मेहमाननवाज़ी और वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स का शानदार मिश्रण है। टूरिज़्म सेक्टर में हमारा मक़सद है कि दुनिया को अनोखा अनुभव मिले और हर विज़िटर को यादगार पल मिलें।




