जबसे सोशल मीडिया ने रफ्तार पकड़ा है तब से लोग रातों-रात हीरो बनने के लिए कुछ भी करते हैं और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. खुद को इनफ्लुएंसर बताते हैं तो कहीं Entrepreneur जैसे शब्द का प्रयोग करते हैं.
IAS अफ़सर का पोस्ट पड़ा भारी.
इसी चक्कर में उत्तर प्रदेश कैडर के एक IAS अधिकारी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक का पद गवा दिया है. असल में इस अधिकारी ने मिली हुई गाड़ी को लेकर सोशल मीडिया फेम कमाने के लिए ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने कड़ा फैसला लिया और इन्हें पर से हटा दिया है. 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपनी अधिकारिक हैसियत का बतौर पब्लिसिटी स्टंट दुरुपयोग किया था.
अक्सर आजकल के दिन में आप लोगों को सोशल मीडिया पर फेम कमाते हुए देखते होंगे. इसमें नौसिखिया लोग कंटेंट के नाम पर कुछ से कुछ कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें लाइक और कमेंट का मायाजाल मिल रहा है और इस मायाजाल में अब बड़े-बड़े अधिकारी भी घुस रहे हैं जो अपने पदों का फायदा उठाकर सोशल मीडिया प्रोफाइल को बड़ा कर रहे हैं और फिर उसके मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पैसे कमा रहे हैं.
आपको इसका उदाहरण देने की आवश्यकता नहीं है आप दिन प्रतिदिन के सोशल मीडिया फीड को देख सकते हैं और यह दावा जरूर कर सकता हूं कि आप जरूर ऐसे कुछ प्रोफाइल से गुजरेंगे जो सरकारी पद का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया से कमा रहे हैं.
दिल्ली में घूमना हुआ टिकट फ्री. ASI का तोहफ़ा
दिल्ली के लाल क़िला स्मेत 33 स्मारक पर Entry Free. जानिए सबका पता और लिस्ट. नहीं लगेगा कोई भी पैसा