समय समय पर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की दी जाती है सेवा
बैंको के द्वारा समय समय पर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा दी जाती है। इन स्पेशल फिक्स डिपोजिट की सेवा लिमिटेड समय के लिए होता है लेकिन कभी कभी इन्हें बढ़ाया भी जाता है। IDBI Bank ने भी अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा की वैधता को बढ़ा दिया है। वहीं बात करें नॉर्मल फिक्स डिपॉजिट की तो बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 3% से लेकर 6.80% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। साथ ही सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 7.30% तक का ब्याज दर दे रहा है। यह रेट July 14, 2023 से लागू है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने 375 दिन और 444 दिन की Amrit Mahotsav FD की सेवा की वैधता को बढ़ा दिया है। अब इन स्कीम में निवेश की वैधता September 30, 2023 तक होगी।
Amrit Mahotsav FD 375 days
इस एफडी स्कीम पर बैंक ग्राहकों को 375 दिन की टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दर का लाभ देता है।
Amrit Mahotsav FD 444 days
इस एफडी स्कीम पर बैंक ग्राहकों को 444 दिन की टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.15% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दर का लाभ देता है।