IRCTC ने की नए टूर पैकेज की घोषणा
IRCTC समय समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज लेकर आता है जिनमें उन्हें देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है। आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन की मदद से यात्रियों को के फायदे कीमत में कई स्थलों पर घूमने का मौका प्रदान करता है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी नया टूर पैकेज लेकर हाजिर है।
KASHI-GAYA PAVITHRA PIND DAAN YATRA (SCZBG13) नामक टूर पैकेज की मदद से आप कई खूबसूरत स्थानों पर यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान 2AC, 3AC & SL classes में यात्रा का मौका मिलेगा। इस टूर में आपको गया, बनारस और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिन की होगी यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 8 दिन और 7 रातों की होगी। इस दौरान यात्रियों को ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया जाएगा। ध्यान रखें कि बोर्डिंग और डिबोर्डिंग स्टेशन Secunderabad, Kazipet, Khammam, Vijayawada, Eluru, Rajahmundry, Samalkot, Pendurti , Vizianagaram,Palasa, Brahmapur,Khurda Road, Bhubaneswar,Cuttack,Bhadrak & Balasore होंगे।
कितना लगेगा किराया?
यात्रियों को इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लासेज के आधार पर Rs. 13,900/-से लेकर Rs. 29,300/- चुकाने पड़ सकते हैं।
Uphold the ancient traditions of our ancestors on the Kashi-Gaya Pavithra Pind Daan Yatra (SCZBG13) starting on 08.10.2023 from Secunderabad.
Book now on https://t.co/5Ae7UtJP3H#azadikirail @incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 16, 2023