बैंक में रकम जमा करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। IDBI Bank के द्वारा स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसकी मदद से ग्राहकों को कम टेन्योर पर अधिकतम ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। अगर आप भी अपना रकम जमा कराना चाहते हैं तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलता है ब्याज दर?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इसमें ग्राहक 300 days, 444 days, 555 days, और 700 days के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। बैंक ने अपने Utsav Callable FD scheme के एक्सटेंशन की जानकारी दी है। अभी भी ग्राहक इस स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में अपना रकम जमा कर सकते हैं।
Utsav Callable FD नामक स्कीम में ग्राहक April 30, 2025 तक रकम जमा कर सकते हैं। 300-day deposit पर ग्राहकों को 7.05% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। 375-day deposit पर ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर मिलेगा। 444-day FD पर 7.35% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।