IDBI Bank ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार IDBI Bank ने special fixed deposit (FD) schemes की वैधता को बढ़ा दिया है। जुलाई में बैंक के द्वारा Amrit Mahotsav FD नामक स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुवात की गई थी। इस स्कीम को बैंक ने 375 और 444 दिन के टेन्योर के लिए लॉन्च किया था।
बढ़ाई गई डेडलाइन
बताते चलें कि इस स्कीम की डेडलाइन October 31 तक थी जिसे अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 375 दिन के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो December 31, 2023 तक निवेश कर सकते हैं।
इसके अलावा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से इस बात की भी जानकारी मिली है कि बैंक ने अपने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है जो कि November 12, 2023 से लागू होगा। बैंक जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 5 साल तक के टेन्योर पर 3% से लेकर 7% तक का ब्याज दर दे रहा है।