स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की योजना की वैलिडिटी में बढ़ोतरी
IDBI बैंक के द्वारा दी जा रही स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की योजना की वैलिडिटी में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। बैंक ने Utsav FDs की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। बैंक के द्वारा दिए जा रहे 300 Days, 375 Days, और 444 Days के टेन्योर पर ग्राहकों को शानदार ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है।
बताते चले कि बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने अपना नया ब्याज दर 1 अप्रैल 2024 से लागू किया है। सेविंग अकाउंट पर नया ब्लास्ट 1 अप्रैल से ही लागू हो चुका है।
कब तक बढ़ाई गई है वैधता?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 300 Days, 375 Days, और 444 Days के डिपॉजिट में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 थी जिसे बढ़ाकर अब 30 जून 2024 कर दिया गया है। Utsav FD 300 days के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.55% ब्याज दर, 375 days पर सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है। 444 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।