IDFC First Bank ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक IDFC First Bank ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक के द्वारा लागू नई ब्याज दरें आज यानी कि 9 मार्च 2023 से लागू होंगी। बैंक सेविंग अकाउंट पर सबसे अधिक 6.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट और RD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है।
IDFC First Bank Savings Account पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
बैंक ₹10 Lac तक के सेविंग अकाउंट जमा पर 4.00% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं ₹10 Lac से लेकर ₹50 Cr से कम के जमा पर 6.75% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। ₹50 crore से लेकर ₹100 crore के अकाउंट पर 5.00% ब्याज दर और ₹100 crore से लेकर ₹200 crore से कम के अकाउंट पर 4.50% ब्याज दर और ₹200 Cr के अकाउंट बैलेंस पर 3.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
अभी फिलहाल ही SBI, HDFC, ICICI समेत कई स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें अलग अलग टेन्योर पर लागू की गई हैं। बैंक नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दर का लाभ देते हैं।