एक नजर पूरी खबर
- सऊदी लौटने वालों के लिए खोले गे लैड बॉर्डर
- किंगडम अशर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा कर देनी होगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
- यहां रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिलेगी सऊदी में एंट्री
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अर्थव्यव्स्था पटरी पर लौटने लगी है। इसी कड़ी में सऊदी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सऊदी लैंड बॉर्डर को खोलना का फैसला किया है।
वहीं सरकार के जारी इस फैसले के तहत सऊदी में एंट्री की चाह रखने वाले सभी लोगों को एंट्री से पहले सऊदी में अपनी स्वास्थ संबंधी सभी जानकारियों को सरकार संग साझा करना होगा। बता दे इस दौरान आपको आवेदन किंगडम अशर ऐप के जरिए सरकार के समझ अपनी सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देनी होंगी।
बता दे सरकार द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक सऊदी ने ख़ाजी, अल-राक़ी, अल-बाथा और किंग फ़हद ब्रिज़ को खोल दिया है और इसके ज़रिए पड़ोसी मुल्क के लोग सऊदी आ सकेंगे। गौरतलब है कि गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल देशों के ट्रकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ पासपोर्ट की ओर से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि ग़ैर-सऊदी नागरिकों को आने से पहले ज़रूरी दस्तावेज़ दिखाने होंगे। साथ ही जो अपने परिवार के साथ सऊदी आएंगे उन्हें ऑनलाइन अप्रूवल के लिए आवेदन करना होगा।GulfHindi.com