एक नजर पूरी खबर
- सऊदी के पहली महिला साइकिलिंग चैम्पियनशिप का आगाज
- चैम्पियनशिप में चार महिलाओं ने दर्ज की जीत
- खेल मंत्रालय के सहयोग से स्वास्थ्य अधिकारियों के मंजूरी से हुआ आयोजन
सऊदी के पहली महिला साइकिलिंग चैम्पियनशिप का आगाज हो गया है। ऐसे में इसकी पहली जीत का ताज चार महिलाओं को सर सजाया गया है। बता दे पूरे इसमें दस साइकिल चालकों ने सऊदी साइकिलिंग फेडरेशन की देखरेख में रविवार को अभा के अल-महल्ला जिले में आयोजित चुनौती प्रतियोगिता में भाग लिया।
गौरतलब है कि इसमें जीत दर्ज करने वाली अहलम नसर अल-ज़ैद ने 22 मिनट और 18 सेकंड के समय के साथ 13-किमी की दूरी को तय किया। वहीं अनॉड खमीस अल-माजिद ने 25 मिनट और 39 सेकंड में दूरी को कवर करते हुए दूसरे स्थान पर जीत दर्ज की, जिसमें अला अल-ज़हरानी 26 मिनट और 57 सेकंड में तीसरे स्थान पर और नौरा अल-शेख रेसिंग 27 मिनट और 4 सेकंड में चौथे स्थान पर रही।
बता दे खेल मंत्रालय के सहयोग से स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोरोनावायरस रोग (COVID-19) से संबंधित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की मंजूरी के बाद महासंघ का कार्यक्रम शुरू किया गया। सऊदी साइकिलिंग फेडरेशन के संचालन और तकनीकी सलाहकार के निदेशक अब्दुल्ला अल-मिज़ैड ने बताया, कि “हमने युवाओं और वयस्कों के लिए पांचवीं और छठी चैंपियनशिप सहित अपनी चैंपियनशिप फिर से शुरू कर दी है, जो पहली बार अल-बहा में आयोजित की गई थी।
इस दौरान युवाओं, वयस्कों और महिलाओं के लिए किंगडम की चैंपियन में भाग लेने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।GulfHindi.com