डिस्टेंस लर्निंग के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के द्वारा विभिन्न तरह के कोर्सेज में एडमिशन लिया जाता है जिसके बाद उन्हें अपनी सुविधा अनुसार पढ़ाई में मदद मिल पाती है। इग्नू में जनवरी 2025 सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी जिसकी आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 है।

28 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि एडमिशन ऑफ केवल 28 फरवरी 2025 तक ही किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी।
आवेदन के लिए सबसे पहले इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ‘re-registration for January 2025 Session’ पर क्लिक करना होगा। अब ‘New Registration’ पर क्लिक करके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी सबमिट करना होगा। फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। फिर अपना कोर्स चुनने के बाद फीस भरें। इसके बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लीजिए।




