Wizz Air के द्वारा सऊदी के मदीना के लिए फ्लाईट संचालन की घोषणा की गई है। एयरलाइन के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार फ्लाइट का संचालन Gatwick से मदीना के लिए किया जाएगा। Airbus A321XLR plane के द्वारा इस यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि फ्लाइट का संचालन 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा। Airbus A321XLR plane में 11 hours’ flying time का रेंज प्रदान करता है और प्रति सीट 30% कम फ्यूल का खर्च होता है। Airline के अनुसार यात्रा के लिए यात्री को £233.99 का भुगतान करना होगा।
बताते चलें कि Wizz Air UK के मैनेजिंग डायरेक्टर Marion Geoffroy के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Gatwick-Medina route पर विमान के संचालक को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। यह डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन होगा जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। अभी फिलहाल जो भी यात्री UK और Medina के बीच यात्रा करना चाहते हैं उन्हें कनेक्टिंग फ्लाईट लेनी पड़ती है।




