अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और यहां के भीड़ से उबाऊ हो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आपको एक और नया शहर मिलने जा रहा है जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ही बचेगा और कम जनसंख्या घनत्व वाला टाउनशिप होगा. यह देश के सबसे बड़ी टाउनशिप में एक होगा.
1700 करोड़ रुपए की लागत वाली टाउनशिप: प्रधानमंत्री ने बुलंदशहर में 1700 करोड़ रुपए की लागत वाली IITGNL टाउनशिप का उद्घाटन किया। यह भारत की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंडरपास और फुट ओवरब्रिज: गौड़ चौक पर 93.61 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास और आठ स्थानों पर 15 करोड़ रुपए की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप: 750 एकड़ में विकसित इस टाउनशिप में हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल जैसी बड़ी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं।
अन्य विकास कार्य: प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 20 करोड़ रुपए की लागत से बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी तक और ग्रेजियानो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड के रीसर्फेसिंग कार्य का शिलान्यास किया।
विवरण | विवरण |
---|---|
आईआईटीजीएनएल टाउनशिप लागत | 1700 करोड़ रुपए |
गौड़ चौक अंडरपास लागत | 93.61 करोड़ रुपए |
फुट ओवरब्रिज लागत | 15 करोड़ रुपए |
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप क्षेत्रफल | 750 एकड़ |
रीसर्फेसिंग कार्य लागत | 20 करोड़ रुपए |