IKEA जो कि एक स्वीडिश ब्रांड है और भारत में अपने शोरूम की स्थापना पहले ही कर चुका है वह भारत में ऑनलाइन भी अपने उत्पादों को बेचने की तैयारी में लग गया है. सस्ते दाम पर जबरदस्त बढ़िया क्वालिटी के उत्पाद बनाने वाली यह कंपनी पूरे विश्व भर में फर्नीचर के लिए मशहूर है.
हैदराबाद समेत बेंगलुरु इत्यादि में उपलब्धियां शोरूम अब सब लोगों के पहुंच के भीतर होगा. यह शोरूम महज ₹19 से अपने उत्पादों की शुरुआत करता है और बढ़िया क्वालिटी के साथ लोगों को एक नया फ्लेवर मुहैया कराता है.
IKEA फर्नीचर के छोटे आइटम से लेकर घरेलू इस्तेमाल में आने वाले रोजमर्रा की सारी जरूरत है लगभग रखता है जिसमें कंटेनर बॉक्स से लेकर Glass तक शामिल है. सोफे और पलंग के साथ-साथ ऑफिस के सारे सामान भी शोरूम में उपलब्ध होते हैं और जो सबसे मशहूर बात वह इसकी क्वालिटी है.
फर्नीचर के सम्मान के सारे चीजों के लिए यह विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत के बड़े महानगरों में भी लोगों का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है.
कंपनी के नए ऐलान के मुताबिक यह सुविधा देश के एनसीआर क्षेत्र में सबसे पहले ऑनलाइन बिक्री उपलब्ध कराए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए पहले ही 10500 करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट अपने पांच स्टोर में कर रखा है.
कंपनी ने बताया कि जल्द ही गुड़गांव और नोएडा में बड़े IKEA सेंटर खोले जाएंगे. दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी जिसके वजह से वह वाजिब कीमत पर बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद ले सकेंगे.