आज 29 अगस्त को अगर आप शेयर बाजार में उतर रहे हैं तो आपके लिए विशेषज्ञ वैशाली पारेख ने तीन Stock खरीदने के एडवाइस जारी किए हैं.

GHCL

वैशाली पारेख के अनुसार आप इस स्टॉक को आज ₹539 के कीमत पर खरीद सकते हैं और इसे ₹600 तक के टारगेट में रख सकते हैं हालांकि वैशाली पारेख ने इस स्टॉक की खरीदारी के साथ ही स्टॉपलॉस के तौर पर ₹519 का अंक जारी किया है. आप अगर इस स्टॉक को खरीदना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार अपने स्टाफ को सेट कर सकते हैं.

GHCL: Buy at 539, target 580 to 600, stop loss 519

Navin Fluorine

स्टॉप थोड़ा महंगा है इसकी कीमत ₹4500 पर खरीदने की सलाह दी गई है हालांकि इसे ₹5000 के टारगेट के साथ बैठा है वहीं Stoploss के तौर पर ₹4200 बताया है. इसको आप खरीदना चाहते हैं तो अपने Stock की सेटिंग कुछ इस प्रकार रख सकते हैं.

Navin Fluorine: Buy at 4509, target 5000, stop loss 4200

Confidence Petroleum

वैशाली पारीक ने ₹100 से कम कीमत वाले इस शेयर को 92.40 रुपए पर खरीदने के लिए सजेस्ट किया है. इसको टारगेट के तौर पर ₹120 तक रखने के लिए वैशाली बारिश ने कहा है वही स्टॉपलॉस के तौर पर ₹80 का आंकड़ा बताया है. इस शेर को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो शेयर खरीदारी की सेटिंग कुछ इस प्रकार रख सकते हैं.

Confidence Petroleum: Buy at 92.40, target 120, stop loss 80.

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.