तस्करी के आरोप में किया गया है गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि आरोपियों के पास लाखों का सोना बरामद किया गया है। इस तरह के दो मामले सामने आए हैं जिनमें एक आरोपी दुबई से आया था और दूसरा सिंगापुर से आया था। Customs Act, 1962 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
दुबई से आने वाले आरोपी के पास 71.16 लाख का सोना बरामद किया गया
कस्टमर अधिकारी ने बताया है कि दुबई से आने वाली भारतीय आरोपी के पास 71.16 लाख का सोना बरामद किया गया है। उसके पास 1200 grams सोना बरामद किया गया था। आरोपी ने एयरक्राफ्ट की सीट के अंदर सोने को छुपा रखा था।
सिंगापुर से आया था दूसरा आरोपी
दूसरे मामले में यह जानकारी मिली है कि सिंगापुर से आए भारतीय आरोपी के पास 72.29 का सोना बरामद किया गया है। आरोपी के पास 1219 grams सोना बरामद किया गया है।