बचाई गई तीन लोगों की जान
संयुक्त अरब अमीरात में तीन लोगों की जान बचाई गई है। बताया गया है कि Ras Al Khaimah के पहाड़ों में तीन trekkers फंस गए थे। इन सभी को 4,000 feet की ऊंचाई से बचाया गया है। Ras Al Khaimah Police के Air Wing Section के Lieutenant Colonel Pilot Abdullah Ali Al Shehhi ने इस बात की जानकारी दी है कि डिपार्टमेंट को यह खबर मिली थी कि तीन लोग पहाड़ों में फंस गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची टीम
इस बात की जानकारी दी गई है कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। Helicopter के साथ पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों को तुरंत बचा लिया। बचाए गए तीनों पीड़ित यूरोपियन नागरिक हैं। उन सभी को police headquarters लाया गया है जिसके बाद उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा।
अधिकारियों ने सबसे अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति ट्रैकिंग के लिए जा रहा है तो उसे हर तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। जरा सी असावधानी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।