अवैध कामगारों को लेकर जारी किया गया है अलर्ट
सऊदी में अवैध कामगारों को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रहा है। इस अपडेट में कहा गया है कि अगर किसी कंपनी में अवैध कामगार काम करता है और जांच के दौरान भाग जाता है तो इसके लिए कम्पनी को जुर्माना भरना होगा। कम्पनी को प्रति कामगार के आधार पर 10,000 riyals का जुर्माना चुकाना होगा।
जांच के दौरान भाग जाते हैं कई अवैध कामगार
कई बार ऐसा देखा जाता है कि कामगार अवैध तरीके से काम करते हैं। जब भी कंपनी में छापेमारी होती है तो वह भाग जाते हैं। Saudi Ministry of Municipal and Rural Affairs (MOMRA) ने कहा है कि जांच के दौरान भागे कामगार पर बिना वार्निंग के 10,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा। कंपनी को भी 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
गलती दोहराने पर जुर्माना दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों की जांच में खलल डालना भी कंपनी के लिए मुसीबत साबित हो सकता है। ऐसा करने पर 40,000 riyals तक का जुर्माना लगाया जाएगा।