भारत में नया स्मार्टफोन किया गया लॉन्च

Redmi ने भारत में अपना नया ‘C’ series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपना Redmi 13C और Redmi 13C 5G smartphones को लॉन्च कर दिया है। भारत में Redmi 13C की कीमत ₹7,999 और दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹13,499 है। Xiaomi Retail और Amazon से इन्हें खरीद सकते हैं जहां ICICI कार्ड पर एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। Redmi 13C पर 12 दिसंबर से सेल शुरू होगी। Redmi 13C 5G पर 16 दिसंबर से सेल शुरू होने वाली है। 

क्या है Redmi 13C और Redmi 13C 5G की खासियत?

Redmi 13C में 600 x 720 pixels रेजोल्यूशन और 450 nits peak brightness के साथ 6.74-inch HD+ display दिया गया है। octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है। साथ ही 50MP primary sensor, एक 2MP macro lens भी दिया गया है। 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 18W charger के साथ 5,000 mAh battery दी गई है।

Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-inch HD+ display दिया गया है। MediaTek Dimensity 6100+ SoC और Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन Startrail Black, Startrail Silver और Startrail Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

 

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment