बैन पीरियड के दौरान मछली पकड़ने पर मनाही
ओमान में बैन पीरियड के दौरान मछली पकड़ने पर मनाही है। ऐसा करना कानूनन जुर्म है। पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि ऐसे प्रवासियों पर कड़ी नजर रहती है। ऐसे ही एक ऐसे मामले में Fisheries Control Team in Muscat ने 184 किलो मछली को पकड़ा है।
बताते चलें कि The Ministry of Agriculture, Fisheries Wealth and Water Resources ने अपने बयान में बताया है कि Muscat Governorate में Fisheries Control Team ने 184 किलो मछली को जब्त किया है।
हर साल सितंबर और नवंबर के महीने में ही पकड़ने की अनुमति है
पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों को पकड़ना जारी है जो बैन पीरियड के दौरान भी मच्छी पकड़ते हैं। इस तरह की मछलियों को केवल हर साल सितंबर और नवंबर के महीने में ही पकड़ने की अनुमति है। इसीलिए इसके अलावा और किसी महीने में अगर कोई मछली पकड़ता दिखता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।